राज्यों केन्द्रशासित प्रदेशों के पास अभी भी 2.87 करोड़ टीके उपलब्ध

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 19 Jun 2021 , 15:48:21 PM
  • Share With



नयी दिल्ली,  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के दो करोड़ 87 लाख 71 हजार 85 टीके अभी उपलब्ध हैं।


मंत्रालय ने बताया कि अगले तीन दिनों में कम से कम 52,26,460 और टीके राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को उपलब्ध करा दिये जायेंगे। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक केन्द्र ने 28.50 करोड़ से अधिक कोरोना वायरस के टीके राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को उपलब्ध कराये जा चुके हैं जिनमें से आज सुबह के आंकड़ों के मुताबिक अपव्यय सहित 25,63,28,045 टीके इस्तेमाल किये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा, “ केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है। इसके अलावा सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी उन्हें प्रदान कर रही है। जांच, ट्रैक और उपचार के साथ-साथ टीकाकरण महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार की व्यापक रणनीति का एक मजबूत आधार है।

इस दौरान देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरेाना वायरस के 60,753 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 1647 और मरीजों को जान से हाथ धोना पड़ा है। देश में कोरोना संक्रमण से प्रभावितों की कुल संख्या 2,86,78,390 और इस महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3,85,137 हो गया है।

मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 33,00,085 टीके लगाए गए, इसके साथ ही देश में इस साल 16 जनवरी से अभी तक कोरोना वायरस के 27,223,88,783 टीके लगाये जा चुके हैं।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान