राज्यों को अस्थायी कोविड केंद्र बनाने के निर्देश

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 01 Jan 2022 , 20:20:44 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।केंद्र सरकार ने कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को अस्थायी कोविड निदान केंद्र बनाने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तैयारियां की जानी चाहिए। पार्कों, सामुदायिक केंद्र, होटलों और अन्य स्थानों पर कोविड के इलाज के लिए अस्थायी केंद्र बनाए जाने चाहिए।

पत्र में यूरोप और अमेरिका में कोविड के बढ़ते मामलों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि कोरोना महामारी की पिछली लहर के दौरान शुरू किये गये कोविड केंद्रों को फिर से शुरू किया जाना चाहिए।

 भूषण ने कहा है कि हल्के संक्रमण वाले लोगों को घर पर ही आइसोलेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यों को कोविड परीक्षण और निगरानी पर पूरा ध्यान देना चाहिए।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान