रामलीला की तरह छठ महापर्व के आयोजन की भी अनुमति दें केजरीवाल: बिधूड़ी

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 16 Nov 2020 , 19:50:15 PM
  • Share With



नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सोमवार को मांग की है कि राजधानी में इस वर्ष रामलीलाओं की तर्ज पर ही छठ महापर्व के आयोजन की भी अनुमति दी जाए।
श्री विधूड़ी ने आज कहा कि भगवान भास्कर की आराधना के इस महापर्व से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती है।
श्री केजरीवाल को लिखे पत्र में श्री बिधूड़ी ने कहा कि यह सही है कि दिल्ली में इस वर्ष कोरोना महामारी का व्यापक प्रकोप है लेकिन यह भी सच है कि राजधानी के लाखों लोग इस पावन पर्व को मनाते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि श्री केजरीवाल खुद पहल कर प्रमुख छठ घाटों पर पांच-पांच लोगों को दो-दो मीटर की दूरी पर रहकर छठ पूजा करने के लिए विशेष पास जारी करें और विभिन्न आरडब्ल्यूए की जिम्मेदारी तय की जाए कि वह सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित कराते हुए छठ महापर्व का आयोजन कराएं।
श्री बिधूड़ी ने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए विभिन्न यातायात सिग्नलों पर तैनात किए गए पर्यावरण मार्शलों को छठ घाटों की साफ-सफाई के काम में लगाया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ घाटों में स्वच्छ पानी भरने का काम भी तुरंत किया जाना चाहिए क्योंकि अब इस महापर्व के आयोजन में बहुत कम समय बचा है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान