रामसेतु पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से जवाब तलब,नौ मार्च को सुनवाई

Swati Verma | Public Asia
Updated: 23 Feb 2022 , 14:58:07 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।उच्चतम न्यायालय ने 'रामसेतु' को ऐतिहासिक स्मारक का दर्जा देने की मांग संबंधी एक याचिका पर बुधवार को केंद्र सरकार से जवाब तलब किया।मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा याचिका पर शीघ्र सुनवाई की गुहार पर केंद्र सरकार को हलफनामा दायर कर अपना जवाब देने का आदेश दिया। श्री स्वामी ने इस याचिका पर शीघ्र सुनवाई की गुहार आज की थी।

खंडपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ मार्च की तारीख मुकर्रर की है।राज्यसभा सांसद श्री स्वामी ने 2018 में याचिका दायर की थी। इस मामले में उन्होंने करीब दो साल पहले भी शीघ्र सुनवाई की गुहार लगाई थी।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान