रायबरेली में मोती सिंह ने किया 100 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 09 Dec 2021 , 20:44:03 PM
  • Share With



रायबरेली। उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने गुरूवार को यहां पांच करोड़ 95 लाख से अधिक की 100 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार बिना किसी भेद भाव के समाज के सभी वर्गो का सबका साथ, सबका विश्वास व सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है। प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है तथा बिजली आदि भी सभी ग्रामीण क्षेत्रो में पहुॅचायी गयी है। सरकार द्वारा किसानों के खातों में प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत उनके खातों में धनराशि प्रेषित की गयी है। उज्जवला योजना गोल्डन कार्ड आदि योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की अन्य उपलब्धियों का भी बखान किया।

मोती सिंह ने ग्राम्य विकास विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की प्रातीकात्मक चाभी वितरण करने के साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन के चयनित समूहों, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण द्वारा ट्राईसाइकिल, श्रवण यत्र आदि सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान