राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति,प्रधानमंत्री ने कार्टूनिस्ट नारायण देबनाथ के निधन पर जताया शोक

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 18 Jan 2022 , 21:37:57 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कार्टूनिस्ट नारायण देबनाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति ने शोक जताते हुए ट्वीट किया,'एक प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट नारायण देबनाथ का निधन बेहद दुखद समाचार है, उन्होंने जीवंत काल्पनिक चरित्रों का निर्माण किया, जिन्होंने बच्चों और वयस्कों के बीच सामान लोकप्रियता हासिल की। उनका निधन बंगाली साहित्य जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।'

प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट के निधन पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया,'उनके द्वारा किए गए कार्य आने वाले समय में कलाकारों को प्रेरित करता रहेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया,'नारायण देबनाथ जी ने अपने कार्यों, कार्टून और चित्रों के माध्यम से कई लोगों के जीवन को रोशन किया। उनकी रचनाएं, उनकी बौद्धिक शक्ति को दर्शाती हैं। उनके द्वारा बनाए गए पात्र हमेशा लोकप्रिय रहेंगे। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।'

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शोक जताते हुए लिखा,'प्रख्यात भारतीय हास्य कलाकार, लेखक तथा चित्रकार पद्म श्री नारायण देबनाथ जी के निधन से दुखी हूं। उनके द्वारा बनाए गए किरदार दशकों तक यादों में जीवित रहेंगे। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।'

उल्लेखनीय है कि पद्म श्री नारायण देबनाथ का मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । वह 96 वर्ष के थे।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान