राष्ट्रपति मूर्म शनिवार को प्रदान करेंगी स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 03 Mar 2023 , 21:46:01 PM
  • Share With



राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (एसबीएम-जी), जल जीवन मिशन (जेजेएम) और राष्ट्रीय जल मिशन (एनडब्‍ल्‍यूएम) के तहत विभिन्न श्रेणियों में कुल 18 पुरस्कार प्रदान करेंगी।
जल-शक्ति मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार पुरस्कार वितरण समारोह राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है और इसमें केंद्र तथा राज्य के प्रतिनिधि तथा विकास में भागीदार पक्षों के प्रतिनिध एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू इस अवसर पर कैच द रेन 2023 अभियान की भी शुरुआत करेंगी तथा ‘जल शक्ति से नारी शक्ति’ पर एक वीडियो और एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगी। राष्ट्रपति 'स्वच्छ सुजल शक्ति की अभिव्यक्ति' भी जारी करेंगी, जो एसबीएम (जी), जेजेएम और एनडब्ल्यूएम एवं स्रोत स्थिरता एवं ग्रेवाटर प्रबंधन पर मानक संचालन प्रक्रियाओं के मामलों के अध्‍ययन का सार-संग्रह है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 के माध्यम से मंत्रालय के विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों के तहत असाधारण योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित करके महिलाओं के नेतृत्व का उत्सव मना रहा है।
एसबीएम-जी के तहत श्रेणियां गांव को ओडीएफ प्लस मॉडल (खुले में शौच से मुक्त के आगे का मॉडल) बना रही हैं। गोबरधन/जैव-निम्नीकरणीय अपशिष्ट और/या प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और ग्रेवाटर प्रबंधन और/या मल कीचड़ प्रबंधन कर रहा है। जेजेएम के तहत, बदलाव लाने वाली महिलाओं को पाइप जलापूर्ति के ओ एंड एम की श्रेणी में और एनडब्ल्यूएम के तहत, जल शक्ति अभियान के तहत- कैच द रेन और जल योद्धाओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। ये पुरस्‍कार गांव/ग्राम पंचायत/ब्लॉक/जिला/राज्य/केन्‍द्र शासित प्रदेश की महिला प्रतिनिधियों, सरपंचों, स्वच्छाग्रहियों, जल वाहिनी, जल योद्धाओं आदि को उनके अनुकरणीय योगदान के लिए प्रदान किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत, संचार राज्य मंत्री देवुसिंह जेसिंहभाई चौहान, जल शक्ति और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, और जल शक्ति, जनजातीय कार्य राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू और विभिन्न राज्य सरकारों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी, विकास भागीदार तथा जमीनी स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान