राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण की नगर ईकाई का हुआ विस्तार

Hafeez Khan | पब्लिक एशिया
Updated: 27 Sep 2020 , 16:21:40 PM
  • Share With



कानपुर,राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण उoप्रo की कानपुर महानगर ईकाई के जिलाध्यक्ष राकेश सिद्धार्थ द्वारा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार कानपुर महानगर में नारी शक्ति को सशक्त करते हुए संगठन में महिला शक्ति की शक्तियों का संचार व्याप्त करने की मंशा अनुरुप संगठन में नारी शक्ति को भी सम्मिलित कर संगठन का विस्तार किया गया इस अवसर पर राकेश सिद्धार्थ ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पूर्व में की गयी नगर ईकाई की संचरना में महिला शक्ति को भी सम्मिलित कर नगर ईकाई का विस्तार किया गया जिसमें कानपुर नगर से कुमारी कविता को संगठन सचिव कुमारी सिमरन को उपाध्यक्ष कुमारी काजल  सुनीता जायसवाल तथा पिंकी इत्यादि को कार्यक्षेत्रों के अनुरूप विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गयी है राकेश सिद्धार्थ ने कहा कि हमारा ध्येय है कि हमारी नारी शक्ति द्वारा समाज के दबे-कुचले निराश्रित व असहाय लोगों की सहायता हेतु पदभार ग्रहण कर अपने उत्तरदायित्व को पूर्ण करने की शपथ ले जिससे समाज में एक संदेश प्रसारित हो इस मौके पर उपस्थित मानवाधिकार सर्वेक्षण के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा उनके मनोनयन पर उन्हें माल्यार्पण पर उनका उत्साह वर्धन किया गया तथा अपनी शुभकामनाएं प्रदान की गयी मुख्य रुप से धीरज रक्सेल सत्येन्द्र कुमार विजय कुमार विनय कुमार संदीप कुमार मोहित कुमार दीपक कुमार मोहम्मद काशिफ दिनेश कुमार संदीप तिवारी मोहित खन्ना उर्फ मिन्नी उत्तम कुमार मोहित श्रीवास्तव हिमांशु जायसवाल अंकित श्रीवास्तव हिमांशु श्रीवास्तव जीतेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान