राष्ट्रीय लोक दल ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए जांच मांग की

हरेंद्र चौधरी | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 04 Oct 2020 , 22:03:34 PM
  • Share With



 मेरठ I रविवार को राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी के हाथरस पहुंचकर कर मृतका मनीषा के हत्यारों के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे I  उसी समय पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए उन पर लाठीचार्ज कर दी लाठीचार्ज की घटना से मेरठ जिले के कई गांव में भाजपा सरकार के खिलाफ  राष्ट्रीय लोक दल के लोगों में  आक्रोश फेल गया है I मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के  जगह पुतले दहन किए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से  इस्तीफा देने की मांग की है I


मेरठ जिले के गांव रोहटा भदौडा मलापुर रसूलपुर  किलोनी सहित अनेक गांव में  रणबीर दाहिया प्रदेश महासचिव राजकुमार सांगवान  प्रदेश संगठन मंत्री प्रदेश  सुबोध भदौडा ने राष्ट्रीय लोकदल के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर हाथरस में पुलिस द्वारा बर्बरता से पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए इसे शर्म नाक बताया लाठीचार्ज के विरोध में इन गांवो के अलावा अनेक गांवों में भी मुख्यमंत्री का पु्तला आग के हवाले  करते  हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है I

इसको लेकर लोकदल के वर्चस्व के गांव में  लाठीचार्ज को लेकर जबरदस्त आक्रोश  है I उन्होंने कहा है कि सरकार की दमनकारी नहीं चलने दी जाएगी    दमनकारी नीति नहीं चलने दी जाएगी हम इसका खुलकर विरोध करते हैं मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिएI

ब्यूरो रिपोर्ट :हरेंद्र चौधरी 

("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान