राहत देेने के बजाय आहत कर रही है सरकार:वरूण गांधी

Swati Verma | Public asia
Updated: 18 Jul 2022 , 19:18:39 PM
  • Share With



नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरूण गांधी ने पैकिंग वाले खाद्य पदार्थों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाये जाने का विरोध करते हुए कहा है कि सरकार राहत देने के बजाय आहत कर रही है।

 गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा ,“ आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर जीएसटी लागू है। रिकार्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा। अब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं।”उल्लेखनीय है कि पैकिंग वाले खाद्य पदार्थाें जैसे दूध, पनीर, दही, आटा , चावल आदि पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का सरकार का निर्णय आज से प्रभावी हो गया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान