राहुल ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार, घटते टीकाकरण पर सरकार को घेरा

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 08 May 2021 , 20:22:34 PM
  • Share With



नयी दिल्ली/ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों तथा टीकाकरण के घट रहे आंकड़ों को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए आज तंज कसा कि जनता के प्राण निकल रहे हैं लेकिन सरकार की प्राथमिकता कर वसूली बनी हुई है।
 गांधी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और टीकाकरण के घटते आंकड़ों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य करते हुए कहा “मोदी है तो मुमकिन है।” उन्होंने ‘कोविड महामारी’ को ‘मोविड महामारी’ कह कर भी श्री मोदी का मजाक उड़ाया है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने टीकाकरण के बजट को लेकर भी सरकार पर हमला किया और कहा कि टीकाकरण बजट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है और लोगों की जिंदगी काे महत्व नहीं दिया जा रहा है और इसकी वजह है प्रधानमंत्री का अहम।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी 35000 करोड़ रुपये के कोरोना बजट का इस्तेमाल नहीं करने के लिए सरकार पर हमला किया और कहा, ‘‘ये अपराध है, ये धोखा है, ये विश्वासघात है.....139 करोड़ देशवासियों के साथ। क्या प्रधानमंत्री जबाब देंगे।”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान