राहुल ने कोरोना मृतक परिजनों को चार लाख रुपये देने की मांग दोहराई

Swati verma | Public asia
Updated: 17 Apr 2022 , 20:03:54 PM
  • Share With



नयी दिल्ली ।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर कोरोना से मारे गए लोगों का गलत आंकड़ा देने का आरोप दोहराते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये की सहायता देने की रविवार को अपनी मांग दोहराई ।

 गांधी ने कहा कि सरकार ने कोरोना की चपेट में आकर मारे गये लोगों की संख्या गलत बताई है जबकि हकीकत यह है कि इस महामारी के कारण 40 लाख से ज्यादा लोग मारे गए। वह सरकार से बार-बार सही आंकड़ा देने की मांग करते रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया "मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं। वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा। मैंने पहले भी कहा था - कोविड में सरकार की लापरवाहियों से पांच लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई। फ़र्ज़ निभाईये, मोदी जी -हर पीड़ित परिवार को 4 लाख का मुआवज़ा दीजिए।"

इसके साथ ही उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी वह खबर भी पोस्ट की है जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना मृतकों के वैश्विक आंकड़ों को सार्वजनिक करने में भारत की ओर से अड़चन पैदा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान