रिया चक्रवर्ती को मिली राहत बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया को दी जमानत

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 07 Oct 2020 , 13:22:03 PM
  • Share With



नई दिल्ली। लंबे समय से चले आ रहे ड्रग्स के मुद्दे में रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगो को गिरफ्तार किया गया साथ है ड्रग्स कनेक्शन का मामला सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती एक महीने तक जेल की हवा खा रही थी दरअसल मामला यह रहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छानबीन में ड्रेस कनेक्शन का मामला सामने आया

इस दौरान रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधा गया नहीं सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप भी लगाए ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती नहीं फंसतीं, अगर सुशांत सिंह राजपूत का परिवार रिया के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराता। सुशांत के पिता ने उनके बेटे की मौत का जिम्मेदार रिया को ठहराया है जिसके चलते रिया चक्रवर्ती को 1 महीने तक जेल में रहना पड़ा लेकिन अब वह में हाईकोर्ट ने रिया को जमानत दे दी है जमानत के साथ-साथ हाईकोर्ट ने कुछ शर्तें भी रखी है जिसे रिया को मानना होगा 


रिया चक्रवर्ती को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। रिया को पासपोर्ट जमा करना होगा। वहीं रिया को मुंबई से बाहर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी जब भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा तब तब उन्हें आना होगा बता दें, रिया को एनसीबी ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीद फिरोख्त करने का आरोप है। रिया चक्रवर्ती के वकील का कहना है कि जमानत मिलने से वह बेहद खुश हैं और उन्हें यकीन था कि न्याय होगा सच और न्याय की जीत हुई है।

आखिरकार जस्टिस ने फैक्ट्स और कानून को स्वीकारा। रिया की गिरफ्तारी और उनकी कस्टडी पूरी तरह से अनुचित और कानून की पहुंच से परे थी। तीनों सेंट्रल एजेंसियों ने रिया को हाउंस और विच हंट किया। सीबीआई, ईडी और एनसीबी को अब अंजाम पर आना चाहिए। हम सत्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। सत्यमेव जयते।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान