रिलायंस रिटेल की जस्ट डायल में नियंत्रक हिस्सेदारी

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 17 Jul 2021 , 17:10:07 PM
  • Share With



मुंबई  देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के खुदरा कारोबार से जुड़ी कंपनियों का प्रबंधन करने वाली रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने जस्ट डायल में करीब 35 सौ करोड़ रुपए में नियंत्रक हिस्सेदारी लेने की घोषणा की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस संबंध में जस्टडायल के प्रवर्तकओं के साथ एक करार किया गया है।

रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड जस्ट डायल में 40.95 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी और 26 प्रतिशत हिस्सेदारी का ओपन ऑफर के तहत अधिग्रहण करेगी। इस तरह से रिलायंस रिटेल की जस्ट डायल में नियंत्रक हिस्सेदारी हो जायेगी।

जस्ट डायल के संस्थापक बीवीएस मनी इस अधिग्रहण के बाद भी कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने रहेंगे।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान