रिलेशनशिप में नोकझोक की यादे

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 24 Sep 2020 , 20:40:23 PM
  • Share With



प्यार एक ऐसा रिश्ता होता है जो  एक दूसरे के भरोसे और विश्वास की नीव पर टिका होता है प्यार में दो लोग जब एक दूसरे से जुड़ते है तब उन्हें एक दूसरे को समझना होता है और कभी की परिस्थिति के अनुसार किसी एक को समझौता करने की जरूरत नहीं बल्कि दोनों को आपसी समझ और सूझ बूझ से परिस्थिति का सामना करना ही रिश्ते के प्रति वफादारी होती है।

चलिए जानते है प्यार में होने वाली नोक झोंक को

प्यार भरी नोक झोंक, रूठना मनाना, छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना और अगर याद ना आये तो उन्हीं बातों पर रूठना और लड़ पड़ना। यही पल है जो किसी प्यार करने वाले के बीच के लम्हों को ख़ास करते हैं और आपसी प्यार को और बढ़ा देते हैं। फिर चाहे बात दो प्यार करने वाले की हो या फिर शादीशुदा जोड़े की हो। हर प्यार करने वाले के लिए हर पल हर दिन ख़ास होता है पर बात प्यार की हो तो उनका प्यार किसी दिन का मोहताज़ नहीं होता है। कुछ न कुछ करके छोटी छोटी बातों में और यहाँ तक की नोक झोंक में भी प्यार निकाल ही लेते हैं।

जो सच्चा प्यार होता है वह पूरे समर्पित भावना से होता है प्यार दिखाया नहीं जाता महसूस किया जाता है प्यार को शब्दों के इज़हार में बाँध दिया गया है कि अगर प्यार है तो जताना भी जरुरी है पर मैंने ऐसे कई जोड़े देखे हैं जो प्यार को सिर्फ महसूस करने में विश्वास रखते हैं ना की उसका दिखावा करने में, पर अगर अब कोई जताएगा ही नहीं तो प्यार का अहसास कैसे होगा। ऐसा नहीं है मैंने कई ऐसे जोड़ों से जाना जिसमें से कुछ शादी शुदा और कुछ प्रेमी जोड़े हैं उनका कहना यही है कि जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उनको हर बात बताने या जताने की जरुरत नहीं होती। आपस की समझदारी उस स्तर तक पहुंच जाती है कि बिन कहे ही आपका पार्टनर आपकी सब बात समझ लेता है। छोटी छोटी बातों पर उलझना और एक दूसरे को परेशान करना इन सब में प्यार का आनंद लेते हैं और शादी के बाद यही प्यार और भी गहरा हो जाता है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान