रिलेशन में ब्रेकअप के दर्द से पहले कौन उबरता है महिला या पुरुष

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 21 Sep 2020 , 18:14:57 PM
  • Share With



रिश्ते जो कि दिल से निभाए जाते हैं लेकिन जब वही रिश्ते एक बार टूट जाए तो उन में गांठ पड़ जाती है इसके बाद कितना भी प्यार कर लिया जाए कहीं ना कहीं वह गांठ दर्द देती है ऐसा ही एक दर्द है ब्रेकअप सुनने से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि इस शब्द का असर एक रिश्ते को कैसे अलग कर देता है इसका असर सबसे ज्यादा उसी व्यक्ति पर देखने को मिलता है जो ज्यादा इमोशनली और फिजिकली इन्वॉलव्ड हो जहां हम बात कर रहे हैं एक लड़का और एक लड़की के प्रेम संबंध कि जब उनके रिश्ते में ब्रेकअप नाम का ब्रेक लग जाता है और ऐसे में सबसे बुरा प्रभाव उस व्यक्ति पर पड़ता है जो एक दूसरे से ज्यादा इमोशनली और फिजिकली जुड़े होते है हालांकि इसका संबंध इस बात से भी है कि आप महिला है या पुरुष क्योंकि प्यार करना और प्यार निभाना दो अलग-अलग बातें हैं खासकर महिलाएं इन दोनों बातों को दिल से समझती है और पुरुष बेहद कम समझ पाते हैं जब एक लड़का और एक लड़की को यह लगने लगता है कि आपका दर्द आपकी तकलीफ है आपके रिश्ते को ठेस पहुंचा रहा है ऐसे समय में ब्रेकअप यानी खुद को वक्त देना ही सही होता है यदि साइंटिफिकली देखे तो लड़का और लड़की ब्रेकअप को अलग-अलग तरीके से देखते हैं और अलग-अलग तरीकों से उबरने की कोशिश करते हैं ब्रेकअप एक शारीरिक और भावनात्मक दर्द है यह जानकर हैरानी होगी कि महिलाएं फिजिकल इमोशनली और भावनात्मक तरीके से ज्यादा कष्ट में रहती है लेकिन यह भी सच है कि वह इस कष्ट से पुरुषों के मुकाबले जल्दी बढ़ जाती है महिलाओं में इतनी मजबूती होती है वह खुद को और अपनी जरूरतों को बेहतर तरीके से समझती है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान