रुपया 19 पैसे लुढ़का

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 02 Jul 2021 , 17:01:54 PM
  • Share With



मुंबई, बैंकों की डॉलर लिवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज 19 पैसे टूट गया और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 74.74 रुपये का बिका।
भारतीय मुद्रा चार दिन में 55 पैसे टूट चुकी है। पिछले कारोबारी दिवस यह 23 पैसे की गिरावट के साथ 74.55 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
रुपये पर आज शुरू से ही दबाव रहा। यह 17 पैसे लुढ़ककर 74.72 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। इसका उच्चतम स्तर 74.66 रुपये प्रति डॉलर और निचला स्तर 74.87 रुपये प्रति डॉलर रहा। अंत में यह गुरुवार के मुकाबले 19 पैसे टूटकर 71.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
तेल आयातकों की ओर से डॉलर की माँग आने से आज बैंकों की तरफ से डॉलर की माँग बढ़ गई। इससे रुपये पर दबाव पड़ा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान