रूस पर गलत जानकारी देने का अमेरिकी आरोप निराधार: रूस

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 25 Jun 2021 , 13:57:42 PM
  • Share With



माॅस्को,अमेरिका में रूसी दूतावास ने कहा है कि अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी का क्रीमिया के नजदीक ब्रितानी युद्धपोत ‘एचएमएस डिफेंडर’ से संबंधित घटना को लेकर रूस पर गलत जानकारी देने संबंधी आरोप निराधार है।
 किर्बी ने गुरुवार को कहा कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के अनुसार रूसी जल क्षेत्र से ब्रितानी युद्धपोत के रास्ते में चार बम गिराये जाने संबंधी रूस का बयान गलत है।
इसके बाद रूसी दूतावास ने अपने टि्वटर पेज पर लिखा, “युद्धपोत ‘एचएमएस डिफेंडर’ संबंधी घटना पर रूस के गलत जानकारी देने का जॉन किर्बी का बयान निराधार है।”
दूतावास ने कहा, “पेंटागन अब भी रूस क्रीमिया और प्रायद्वीप के आसपास की वास्तविक स्थिति को लेकर भ्रम में है।”
रूस ने बुधवार को दावा कि ब्रितानी युद्धपोत रूसी नौसैनिक अड्डे सेवस्तोपोल के सबसे दक्षिणी छोर के पास रूसी जल में तीन किलोमीटर (2 मील) अंदर तक चला गया, जिसके कारण गनबोट्स पर सवार सुरक्षाकर्मियों ने चेतावनी देने के लिए गोले दागे।
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूसी गोलीबारी एक अभ्यास का हिस्सा थी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान