रूही की स्क्रीनिंग में राजकुमार पहुंचे नवाब नगरी

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 10 Mar 2021 , 19:23:00 PM
  • Share With



लखनऊ/ कोरोना काल के बाद रूपहले पर्दे पर धूम मचाने को बेताब रूही की रिलीज की पूर्व संध्या पर फिल्म अभिनेता राजकुमार राव नवाब नगरी पहुंचे और फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फैन्स के साथ सेल्फी ली।

रूही की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान राजकुमार ने लखनवी तहज़ीब का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान उनके फैन्स ने पूरे जोश और उत्साह के साथ उनके लिए चियर किया। सभी को रूही का ट्रेलर काफी पसंद आया था, और उन्होंने दिल खोलकर इसकी तारीफ़ की।

राजकुमार ने लखनऊ की मशहूर 'गलौटी कबाब' और इसी तरह के अन्य स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेने के लिए समय निकाला।

गुरूवार यानी 11 मार्च को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘रूही’ की कहानी दो सीधे-साधे लड़कों, भूरा (राजकुमार) और कट्टनी (वरुण शर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रूही (जान्हवी कपूर) नामक बेहद रहस्यमयी और खौफनाक आत्मा के साथ एक जंगल में फंस जाते हैं।

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित रूही का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान