रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा बहाली के लिए सभी सांसदों को पत्र

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 24 Dec 2022 , 20:09:41 PM
  • Share With



 वरिष्ठ नागरिक को रेल यात्रा में मिलने वाली रियायत को बहाल करने के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहे भारतीय पेंशनर्स मंच ने योजना की बहाली के लिए सभी सांसदों को पत्र लिखने का अभियान शुरु किया है।
मंच के महासचिव वी एस यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सभी सांसदों को पत्र लिखने का काम दो सप्ताह पहले शुरु किया है और अब तक वह 15 सांसदों को पत्र लिख चुके हैं जिनमें कई का उन्हें जवाब भी मिल गया है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है लेकिन अभी उन्हें इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई जवाब नहीं मिला है। इस पत्र में भी उन्होंने श्री मोदी से बुजुर्गों की इस मांग पर शीघ्र ध्यान देने का आग्रह किया है।

उन्होंने बताया “वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में मिल रही छूट को समाप्त करने वाले आदेश को वापस लिया जाए इस मामले को लेकर भारतीय पेंशनर्स मंच का देश के सभी माननीय सांसदों को पत्र देना का अभियान शुरु किया है।”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान