रेल यूनियन ने रेलकर्मियों के शीघ्र टीकाकरण के लिए मंत्री से किया आग्रह

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 14 May 2021 , 14:21:20 PM
  • Share With



नई दिल्ली। रेलकर्मियों की सबसे बड़ी यूनियन ने सरकार ने मांग की है कि देश के सभी रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को जल्द से जल्द कोविड का टीका लगवाने के लिए कदम उठाये जायें।
ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडेरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने आज रेल मंत्री पीयूष गोयल ने टेलीफोन पर बात की और कहा कि रेलकर्मी भी कोरोना योद्धा हैं और महामारी में जान जोखिम में डाल कर रेलसेवाओंं को तेजी से परिचालित करने तथा ऑक्सीजन एवं माल परिवहन में योगदान दे रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि उन्हें एवं उनके परिवार को शीघ्रातिशीघ्र कोविड का टीका लगाया जाये।
श्री गोयल ने इस बात से सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों के त्वरित टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसपर श्री मिश्रा ने कहा कि रेलवे बोर्ड केे अध्यक्ष, जोनल महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक इस बारे में सक्रिय हैं और वे टीका प्राप्त करने का प्रयास भी कर रहे हैं। लेकिन राज्य सरकारों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है।
यूनियन नेता ने कहा कि रेल मंत्री इस मामले को राजनीतिक स्तर पर हल करें। वह या तो मुख्यमंत्रियों से स्वयं बात करके रेलकर्मियों के टीका मुहैया कराने को कहें अथवा रेलवे स्वयं टीका खरीद कर अपने स्तर पर सभी रेल कर्मियों एवं उनके परिवार जनों का टीकाकरण कराये। इस पर रेल मंत्री ने कहा कि वह दोनों ही विकल्पों पर तुरंत कदम उठायेंगे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान