लापता बेटा लौटा तो परिवार में आई खुशियाँ

अवनीश श्रीवास्तव | Public asia
Updated: 14 Sep 2021 , 00:08:21 AM
  • Share With



     4 सितम्बर को अचानक घर से गायब हुआ था 13 सितम्बर को हुई लौटा।

हसवा/फतेहपुर-10 दिन बाद गायब हुआ बेटा अचानक सोमवार को दोपहर घर पहूँचा तो परिवार में खुशियाँ के आंसू बहाने लगे! लापता हुए लडके को देखने और हालचाल लेने के लिए रिश्तेदार और पडोसी घर में लगी भीड़! लापता होने की सूचना पीड़ित व्यक्ति ने थाना थारियाव में दिया था! 

हसवा कस्बे के चौधराना मोहल्ला  निवासी अलताफ़ का 17 वर्षीय पुत्र अफताब 4 सितम्बर को शौच क्रिया के घर अचानक गायब हो गया! देर शाम को जब पुत्र घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन किया! परिजन तालाब, कुआँ, रेलवे स्टेशन हाईवे रोड पर खोजा गया! कोई सुराग नहीं लगा! परिवार के रिश्तेदार और परिचित लोगों से जानकारी जुटाते रहे! माँ, भाई, बहनें सभी भाई के लापता होने पर बेचैन रही!  अचानक सोमवार को दोपहर लापता पुत्र आ गया तो परिवार में खुशियाँ लौट आई! जो भी रिश्तेदार और परिचितों ने सुना तो लोग बच्चे का हालचाल लेने के घर में भीड़ लग गई! माँ परवीन, बड़े महताब,बहन आसिया, नाजिया, साजिया, भाई आने खुशियाँ झलक पडी! लापता हुए अफताब ने बताया कि 4 सितम्बर को आमांपुर घुमने गया और वही से नेशनल हाईवे सड़क पर एक टैक को रोकवाये और उसमें बैठ गए और जब गाड़ी  प्रयागराज (इलाहाबाद) पहूंच पहूंचे तो डाइवर ने कहा उतरेंगे! तो ने कहा कि मैं आप के साथ खलासी के रूप में गाड़ी में रहूँगा! इसके बाद गाड़ी बनारस और दिल्ली होते लौट रही थी तो युवक हसवा पुलिस चौकी नेशनल हाईवे पर गाड़ी से डाइवर ने नीचे उतार दिया! पुछने पर बताया कि डाइवर झूरी बनारस का रहने वाले थे! समय समय से भोजन मिलता था! पिता अलताफ़ ने थारियाव थाना में बेटे लौटने की सूचना दी।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान