बुलंदशहर। खुर्जा में स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड�..." />" />




लापरवाही नही है पीपीई किट

प्रदीप पण्डित | Reporter
Updated: 19 Sep 2020 , 15:56:25 PM
  • Share With



बुलंदशहर। खुर्जा में स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड पेशेंट्स की जांच करने में और कोविड पेशेंट को L1 या L2  लाने तक भारी लापरवाही कर रहे हैं आज दो मामले ऐसे सामने आए जिसमें कोविड पेशेंट की जांच बिना पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी करते दिखाई दिए साथ ही एंबुलेंस चालक और सह चालक भी बिना पीपी किट पहने कोविड पेशेंट को लाते और स्वीकार करते दिखाई दिए। सीएमओ का कहना है कि दोनों ही तरीके गलत है दोनों मामलों में कार्रवाई की जाएगी इन को चेतावनी दी जाएगी साथ ही इन को ट्रेनिंग देकर दोबारा ट्रेंड किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य कर्मी जांच करने वाले व एम्बुलेंस कर्मचारी की परिवार सहित जांच भी की जायेगी।







रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान