लोगों का इंतजार हुआ खत्म स्कूल व सिनेमा हॉल 15 तारीख से खुलेंगे

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 01 Oct 2020 , 15:26:08 PM
  • Share With



अक्टूबर का महीना शुरु हो चुका है और इससे पहले ही यह घोषणा की गई थी कि स्कूल और कॉलेज खुलने के आसार हैं वही सिनेमा हॉल की भी बात रखी गई थी लेकिन लोगों का इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है स्कूल व सिनेमा हॉल 15 से खोलने की इजाजत दे दी गई है अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और कंटेनमेंट जोन को छोड़कर विदेश में सारी गतिविधियां अगले 15 दिनों में शुरू हो जाएगी वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल, व्यापार, मेला, स्विमिंग पूल और एंटरटेनमेंट पार्क विशेष नियमों व शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है कोरोना वायरस के कहर ने देश में सभी गतिविधियों को ठप कर दिया था लेकिन उन गतिविधियों में चलन जारी है इसके साथ ही जारी की गई गाइडलाइंस में गृह मंत्रालय ने स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है लिहाजा सभी सुविधाओं और नियम निर्देशों के साथ ही लोग पालन करते हुए इनका लुफ्त उठाएं इन सब को खोलने की अनुमति गृह मंत्रालय ने तो दे दी है लेकिन इसके बावजूद भी राज्यों पर फैसला छोड़ दिया गया है 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल के खुलने के साथ ही गृह मंत्रालय का आदेश है कि 15 फ़ीसदी सीटों का ही उपयोग किया जाए और अलग से नियम और कायदे जारी करें उसी तरह व्यापार मेले में आयोजित होंगे लेकिन इनमें आम लोगों के आने पर मनाही होगी वहीं दूसरी ओर स्विमिंग पूल आम लोगों के लिए खोल दिया गया है इसके लिए खेल कार्यक्रम मंत्रालय को एस आे पी जारी करना होगा स्कूलों को खोलने का मतलब ऑनलाइन क्लासेस को बंद करना नहीं है यहां ऑनलाइन क्लासेज भी जारी रहेंगे यह केवल छात्रों के ऊपर है कि स्कूल जाने ऑनलाइन क्लास में भाग लेने की छूट होगी स्कूल खोलने के मामले में सभी राज्यों को अपना अपना एस आे पी बनाना होगा जिसका पालन सभी को करना होगा वही सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजन, राजनीतिक, सांस्कृतिक व अन्य समारोहों के लिए पहले ही ढील  दी जा चुकी है लेकिन अब और ज्यादा ढील दे दी गई है पहले किसी भी समारोह में 100 लोगों की ज्यादा थी लेकिन आप उसे बढ़ाकर 200 कर दी गई है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान