लोगों ने आज ही कराया आर॰टी॰पी॰सी॰आर॰ करोना टेस्ट जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को मोबाइल पर मिलेगी। Inbox

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 04 Jul 2021 , 16:26:53 PM
  • Share With



आपकी जानकारी के लिए।
करोना के केसों को बढ़ने से रोकने के लिए आज कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर 5 करोना टेस्ट कैम्प लगा जिसमें 6 लोगों ने करोना जाँच करवाई ओर आर॰टी॰पी॰सी॰आर॰ का टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट मंगलवार तक मोबाइल पर एस॰एम॰एस॰ द्वारा मिल जायेगी।
दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ ने बताया की पिछले दिनो की तुलना मैं आज करोना टेस्ट की सँख्या तो कम रही ओर अब पहले की तुलना मैं लोग स्वास्थ्य से ठीक लग रहे हैं।
सेक्टर मैं पहले की तुलना मैं अब करोना के केस भी नही हैं।
डॉक्टर रेखा पी॰एच॰सी॰ राजीव नगर ने कहा की आप सभी मास्क लगाकर ही बाहर निकले ओर दो गज दुरी का पालन  अभी भी पालन करें ओर इसी से करोना बीमारी से बचा जा सकता है।
हम आगे भी करोना जाँच टेस्ट कैम्प लगाएँगें जिससे हम सभी इस करोना जेसी बीमारी से बचे रहें ओर ये ज़्यादा फ़ेले नही ओर उन्होंने कहा की जुकाम गला ख़राब सीर दर्द बुख़ार ज़्यादा लम्बा  चले तो तुरन्त अपने नज़दीकी डॉक्टर को दिखाएँ ओर सम्भव हो तो करोना जाँच टेस्ट भी करवाएँ।
श्री पवन सपरा सेक्टर 5 एक्स प्रेसिडेंट रोटरी क्लब साउथ सिटी ने डॉक्टर विरेंदर यादव सी॰एम॰ओ॰ ओर स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर ओर पी॰एच॰सी॰ राजीव नगर के सभी स्टाफ़ का धन्यवाद किया की इन सभी की सेवा ओर मेहनत का नतीजा है की जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी की प्रवाह किए बगेर हमारे सेक्टर 3,5 ओर 6 के लोगों की करोना जाँच की ओर वैक्सिनेशन के टिके लगाये।
आज श्रीमती रेणु ओर मोहित शर्मा लेब टेक्निशन ने सभी करोना जाँच की ओर आए हुए कैम्प मैं सभी को बोला की सभी मास्क लगाकर रहें ओर दो गज दुरी का पालन करें।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान