लोहे की रॉड मारकर कक्षा 10 के छात्र की दोस्तों ने की हत्या

प्रदीप पण्डित | पब्लिक एशिया
Updated: 11 Jul 2022 , 12:25:33 PM
  • Share With




बुलंदशहर: मामूली बात को लेकर दोस्तों ने दोस्त की हत्या।लोहे की रॉड मारकर कक्षा 10 के छात्र की दोस्तों ने की हत्या।हत्यारोपी दोस्त हत्या कर स्वयं कोतवाली स्याना पुलिस के पास पहुँचा।कोतवाली पहुँचकर पुलिस को दी जानकारी।छात्र की हत्या की सूचना पाकर परिजनों में मचा कोहराम।

स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव चिगरावठी निवासी कक्षा 10 के छात्र लक्ष्य को उसके दोस्त कोतवाली स्याना क्षेत्र के गांव बडढा निवासी ने रॉड से हमला कर मौत के घाट उतारा। घर से बुलाकर आम के बाग में ले जाकर छात्र पर रॉड से किया वार। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान