वडोदरा में 5 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये

पब्लिक एशिया ब्यूरो |
Updated: 08 Jul 2021 , 18:04:03 PM
  • Share With



वडोदरा, कोविड-19 के विरुद्ध सावधानी बरतने और स्टेशनों पर भीड़ कम करने के मद्देनजर पश्चिम रेलवे में गुजरात के वडोदरा मंडल में 22 अगस्त तक प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में वृद्धि रहेगी। पांच स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर 30 रुपये रहेगी।

जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि 22 अगस्त तक वडोदरा मंडल के वडोदरा, आनंद, नडियाद, भरूच व अंकलेश्वर स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म के टिकट की दर 30 रुपये रहेगी। इसके अलावा इस दौरान मंडल के अन्य स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म के टिकट की दर 20 रुपये रहेगी। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल से प्लेटफार्म टिकट जारी नहीं किये जा रहे थे। वडोदरा मंडल के स्टेशनों पर सात जुलाई से प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पुन: प्रारंभ कर दी गयी है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान