वाराणसी में कोरोना से 528 नये और लोग संक्रमित

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 05 May 2021 , 16:21:52 PM
  • Share With



वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 528 और नये लोगों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 16,006 हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त जांच परिणामों में 528 मरीजो में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ जिले में मौजूदा संक्रमितों की संख्या 16,006 है, जिनका इलाज यहां के विभिन्न अस्पतालों के अलावा संबंधित मरीजों के घरों पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ताजा आंकड़ों के साथ अब तक संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 71,324 हो गई। इनमें से 54,710 इलाज से स्वस्थ हो गये, जबकि 607 ने दम तोड़ दिया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान