वार्ड नं 17 में आशा जसवाल ने लगवाया टीकाकरण कैम्प:

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 26 Jun 2021 , 17:07:02 PM
  • Share With



चंडीगढ़:- चंडीगढ़ की पूर्व मेयर और वार्ड नम्बर 17 की पार्षद आशा जसवाल के नेतृत्व में सेक्टर 19 के कम्युनिटी सेन्टर में आज वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। वैक्सीनेशन कैम्प का संचालन सेक्टर 16 जी एम एस एच की डॉक्टर टीम द्वारा किया गया। सेक्टर 19 स्थित सदर बाजार मार्किट वेलफेयर समिति के चेयरमैन पाली ने किया। इस मौके टीकाकरण के लिए लोगों में उत्साह देखते ही बनता था। इस मौके 200 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद चिरंजीव सिंह, जिला प्रधान जितेंद्र मल्होत्रा, सुमिता कोहली, रीटा नंदा, शशि बाला,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हितेश जैन, जितेंद्र चोपड़ा, दिव्या सिंगला, संजय पूरी, मनमोहन कालिया सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

    आशा जसवाल ने बताया कि वार्ड निवासियों की सुविधा हेतु आज इस वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया है। ताकि लोगों को टीकाकरण के लिए दूसरे सेक्टर या अन्य जगह जाकर टीका न लगवाना पड़े। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिन रात प्रयासरत है। कोरोना महामारी के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन को लाजिमी किया गया है। आशा जसवाल ने कहा कि "कोरोना को भगाना है तो वैक्सीनेशन अवश्य लगवाना है"।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान