वाहन चलते समय हेलमेट ओर शीट बेल्ट का प्रयोग करें: विजेंद्र सिंह

अभिषेक मित्तल | पब्लिक एशिया
Updated: 04 Feb 2021 , 19:09:09 PM
  • Share With



नारनौल/ रोड सेफ्टी माह के तहत भारतवर्ष में चलाय जा रहे अभियान के माध्यम से आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में प्राचार्य निहाल सिंह की अध्यक्षता में छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रांगण से चलकर नारनौल के विभिन्न मार्गो पर लोगों को सडक़ सुरक्षा के नियमों बारे में जागरूक किया।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सभी छात्राएं अपने अपने परिवार में वाहन चलाने वाले सदस्यों को सडक़ सुरक्षा के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक करें। उन्होंंने बताया कि विशेषकर वाहन चलते समय हेलमेट ओर शीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा किसी भी प्रकार का नशा ओर मोबाइल का प्रयोग न करें। बिना लाइसेंस के ड्राईविंग ना करें। इस मौके पर डिवीजनल कमांडर सेंट जॉन एंबुलेंस टेकचंद यादव ने बताया कि नाबालिक से वाहन ना चलवाएं अन्यथा वाहन मालिक को 25 हजार रुपए जुर्माना ओर तीन वर्ष की जेल हो सकती है। सभी वाहन चालकों को सडक़ पर लगे संकेत चिन्हों की पालना करना चाहिए। कोहरे के समय वाहन की हेडलाईट जलाएं तथा वाहन को धीरे-धीरे चलाएं। वाहन को ओवरटेक करने से बचाएं। इस मौके पर उपस्थित छात्राओं को सडक़ सुरक्षा के नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर टीम के सदस्य संदीप यादव, पुष्पेंद्र कुमार, सत्यवीर सिंह, रमेश चंद तथा राजेश कुमार ने भी सडक़ सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान