विक्की कौशल को लगे दो बढ़े झटके

अनिल बेदाग |
Updated: 10 Feb 2024 , 15:34:28 PM
  • Share With



 मुंबई (अनिल बेदाग )2021 में विक्की कौशल ने 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' का पहला पोस्टर बहुत एक्साइटमेंट के साथ शेयर किया था मगर फिर ये फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई। यह विक्की कौशल के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी। अब आखिरकार डायरेक्टर आदित्य धर ने कन्फर्म कर दिया है कि ये फिल्म अभी बन ही नहीं रही। आदित्य ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि भारी भरकम बजट की वजह से अभी इस फिल्म को बना पाना 'असंभव' है। इसके अलावा विकी कौशल की ही एक और बड़े बजट की फिल्म तख़्त को भी ठंडा बस्ती में डाल दिया गया है।
     
विक्की कौशल ने बताया, 'दोनों फिल्मों के बंद होने का कारण केवल कोविड है। फिल्म के बंद होने से इमोशनल तौर पर मैं काफी निराश हुआ था। दोनों प्रोजेक्ट्स बहुत अच्छी जगह पर थे लेकिन दोनों के फ्लोर पर जाने का समय बेहद अलग था। मुझे याद है कि जब 'अश्वत्थामा' बंद हुई, तो मैं शशांक के साथ 'गोविंदा नाम मेरा' की शूटिंग कर रहा था। मुझे फोन आया कि अभी के लिए फिल्म को ठंडे बसते में डाल रहे हैं। उस समय मेरे पास मेरा ट्रेनर था और मैंने उन्हें ये सब बताया। मेरे ट्रेनर ने मुझे कहा कि चलो जिम चलते हैं और उस दिन मैंने सबसे ज्यादा हार्ड एक्सरसाइज की। यही वह फिल्म थी, जिसके लिए मैंने लगभग 2 सालों तक तैयारी की थी। हम जल्द ही फिल्म की शूटिंग करने वाले थे।'  

विक्की कौशल ने अपनी जर्नी में इस तरह के उतार-चढ़ाव रिएक्शन देते हुए कहा, 'इस तरह की चीजें केवल एक दिन तक मेरे साथ रहती हैं और उसके बाद मैं नार्मल होने लगता हूं। इसलिए मैं इमोशनल होना बंद कर देता हूं। मैं इसे हमेशा याद करता हूं, इसके लिए तरसता हूं लेकिन यह मुझे कभी ऐसी जगह नहीं भेजता जहां मैं इसके बारे में उदास महसूस करता हूं। इस छोटी सी जर्नी में भी कई बार ऐसा हुआ है जब मुझे कोई भूमिका नहीं मिली है। मैं केवल यही सोचता हूं, जो होता है अच्छे के लिए होता है। 'तख्त' और 'अश्वत्थामा' के बारे में भी मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं।'





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान