विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति

PAM | Public asia
Updated: 13 Jul 2022 , 16:58:07 PM
  • Share With



कोलंबो, । आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री भवन पर कब्जा कर लेने के बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। श्रीलंका के संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धना ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इस फैसले से उन्हें (अभयवर्धना) श्रीलंका छोड़कर मालदीव गए राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अवगत कराया है।

 अभयवर्धना ने मीडिया को दिये एक विशेष बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने श्री विक्रमसिंघे को उनकी (ीगोटाबाया) ओर से कार्य करने के लिए नियुक्त किया है, क्योंकि वह देश से बाहर हैं।

उन्होंने बताया कि ीविक्रमसिंघे को संविधान के अनुच्छेद 37(1) के तहत कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है।

इस घोषणा के बाद कोलंबो के कई हिस्सों में नए सिरे से विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों से आर्थिक संकट को लेकर इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ीगोटाबाया ने नौ जुलाई को संसद के अध्यक्ष को बताया था कि वह 13 जुलाई को पद से इस्तीफा दे देंगे। गोटबाया बुधवार को अपने इस्तीफे के बारे में कोई जानकारी बगैर ही परिवार के साथ मालदीव चले गए।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान