विदेश सचिव जाएंगे ब्रिटेन की यात्रा पर

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 22 Jul 2021 , 20:03:50 PM
  • Share With



नयी दिल्ली  विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला शुक्रवार एवं शनिवार को ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित ब्रीफिंग में बताया कि श्री श्रृंगला 23 एवं 34 जुलाई को ब्रिटेन की यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान विदेश सचिव अपने समकक्ष के साथ बैठक करके भारत ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों की विस्तार से समीक्षा करेंगे और बातचीत का फोकस 2030 के रोडमैन के क्रियान्वयन पर होगा।

 बागची ने कहा कि इसके अलावा वह परस्पर हितों से जुड़े वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श करेंगे।

भारत एवं ब्रिटेन के बीच इस वर्ष मई में आयोजित वर्चुअल शिखर बैठक में दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को 2030 तक समग्र रणनीतिक साझीदारी के स्तर पर लाने का एक रोडमैप अंगीकार किया था जाे अगले दशक में व्यापार एवं अर्थव्यवस्था, रक्षा एवं सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य एवं जनता के बीच संपर्क के प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाकर हासिल किया जायेगा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान