विधानसभा चुनावों को ले भाजपा पदाधिकारियों की बैठक

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 18 Oct 2021 , 21:54:45 PM
  • Share With



नयी दिल्ली ।पांच राज्यों में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों, किसानों आंदोलन और कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान जैसे मुद्दों को लेकर सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई ।


इस बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि विपक्ष हर मोर्चे पर सरकार के रचनात्मक और विकास के कार्यों में रोड़े अटकाने का काम कर रहा है।  नड्डा ने पार्टी नेताओं से इस बात को जनता तक ले जाने का आह्वान भी किया। उन्हाेंने कहा कि कोरोना काल में विपक्षी दलों के नेता नकारात्मक रहे। इन्होंने डर और भय फैलाने का काम किया। जबकि इस संकट काल में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लोगों की मदद करने का काम कर रहे थे।  नड्डा ने कहा कि राजनीति में वही खड़ा रहता है जो अपनी प्रासंगिकता बनाए रखता है।


उन्होंने कहा कि भाजपा ने सेवा के माध्यम से अपने को सक्रिय रखकर अपनी प्रासंगिकता को बनाए रखा। भाजपा कार्यकर्ताओं को भविष्य में भी सक्रिय और सजग रखते हुए संगठन की प्रासंगिकता को कैसे बनाए रखा जाए, इसे लेकर लगातार कार्य करने की ज़रूरत है।


 नड्डा ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों और पार्टी के मोर्चा प्रमुखों को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का संदेश दिया है। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने कहा कि भारत जल्द ही कोरोना के 100 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को छूने वाला है। इसे लेकर पार्टी अध्यक्ष श्री नड्डा ने श्री मोदी का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को राशन देने के लिए भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया गया।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक देशभर में भाजपा की ओर से चलाए गए सेवा एवं समर्पण अभियान चलाने पर भी इस बैठक में चर्चा हुई। इसके लिए सभी नेताओं को इस अभियान की बैठक में पार्टी के विस्तार, सभी राष्ट्रीय महासचिवों के राज्यों के चक्रीय प्रवास और चुनावी राज्यों के लिए नियुक्त किए गए चुनाव प्रभारियों की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गयी।

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन, लखीमपुर खीरी हिंसा और सिंघु बॉर्डर पर एक दलित व्यक्ति की हत्या जैसे मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की गयी ।

पांडा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार है और कोरोना काल मे सरकार और संगठन की ओर से किये गए जन कल्याण के काम के बलबूते इन सभी राज्यों में भाजपा बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

इस बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कोरोना के कारण काफी अंतराल के बाद ऐसी बैठक हुयी है। अगले महीने ही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होनी है।


 





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान