विनेश फोगाट क्वार्टरफाइनल में हारीं, चुनौती समाप्त

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 05 Aug 2021 , 18:16:23 PM
  • Share With



टोक्यो,  विश्व नंबर एक भारतीय पहलवान विनेश फोगाट यहां गुरुवार को महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की वेनेसा कलाडजिंस्काया से हार गईं। वेनेसा शाम को सेमीफाइनल में हार गयीं और उनकी हार के साथ विनेश की रेपेचेज में जाने की उम्मीदें समाप्त हो गयीं।

बुल्गारियन पहलवान ने शुरू से ही मुकाबले में आक्रामकता दिखाई और शुरुआत में ही 2-0 की बढ़त ले ली। विनेश ने हालांकि वापसी करते हुए दो अंक लिए, लेकिन अंत में वेनेसा ने विनेश को 9-3 से पस्त करते हुए मुकाबला जीत लिया। विनेश के पास रेपचेज राउंड में पहुंचकर कांस्य पदक जीतने का मौका था , बशर्ते वेनेसा फाइनल में पहुंचे। वेनेसा ने चीन की पहलवान के खिलाफ एक-एक करके दो अंक बनाये लेकिन अंतिम मिनट में चीन की पहलवान पांग कियान्यू ने दो अंक एक साथ लिए जो उन्हें फ़ाइनल में पहुंचाने के लिए पर्याप्त थे। चीनी पहलवान के जीतने के साथ ही विनेश की रेपेचेज में उतरने की उम्मीदें टूट गयीं और उनकी चुनौती भी समाप्त हो गयी।

विनेश ने इससे पहले आज सुबह प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मैट्ससन को 7-1 से हराया था। उनके अलावा अंशु मलिक आज महिला फ्रीस्टाइन 57 किग्रा वर्ग के रेपेचेज राउंड में हार कर भारत को कांस्य पदक दिलाने में विफल रहीं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान