विश्वविद्यालय कौशल आधारित पाठ्यक्रम और शोध को बढ़ावा दें: दत्तात्रेय

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 05 Oct 2021 , 15:59:12 PM
  • Share With



सिरसा हरियाणा के राज्यपाल और चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि वर्तमान समय में कौशल विकास को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है क्योंकि युवाओं का जितना कौशल बढ़ेगा, उतने ही अधिक रोजगार के अवसर सर्जित होंगे।

 दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान की मांग के अनुसार कृषि, विज्ञान, कला, कौशल, संस्कृति एवं सामाजिक क्षेत्रों में युवा पीढ़ी के सपने कौशल विकास के माध्यम से साकार हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी नया पाठ्यक्रम शुरू करने से पहले, उसके व्यवहारिक पक्ष को जांचने के उदेश्य से सर्वेक्षण जरूर किया जाए। उन्होंने उद्यमिता आधारित पाठयक्रम शुरू करने पर जोर दिया और कहा कि जर्मनी, कोरिया तथा ताइवान के पाठयक्रम अनुकरणीय है और इनका अध्ययन भी शैक्षणिक संस्थानों को करना चाहिए।

राज्यपाल ने बाद में विवेकानंद पुस्ताकालय के सामने पौधारोपण कर पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया। पुस्ताकालय के रीडिंग हाल में विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए उन्होंने समय के उचित प्रबंधन पर जोर देते हुये उन्हें लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लाईब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र व छात्राओं से भी बात की और उनसे लाईब्रेरी में पेयजल, खाने-पीने आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। छात्रावास में जिमनेजियम का निरीक्षण करते समय लड़कियों को व्यायाम व अन्य खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कल्पना चावला महिला छात्रावास में रह रही छात्राओं से खाने-पीने के अलावा वातावरण की जानकारी ली।सभागार में त्रिवेणी पत्रिका का विमोचन किया गया वही विवि के छात्र छताओ ने हरियाणवी डांस व भंगड़ा पेश किए। राज्यपाल ने इन्हें 21 हजार रुपए अपने कोष से देने की घोषणा की।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान