वैक्सीनेशन नहीं कराने वाले कर्मचारियों का रोका जाएगा वेतन :डीएम

प्रशांत त्यागी | पब्लिक एशिया
Updated: 10 Nov 2021 , 19:15:24 PM
  • Share With



-कहा किसानों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
-विकास भवन सभागार में डीएम ने विभागीय अधिकारियों की ली बैठक

सहारनपुर। संवाददाता डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी पात्र सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की अनदेखी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड बनाने के कार्यों में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। जो चिकित्सक चिकित्सालयों में रात को नहीं रूकते है उनसे प्रभार छीन लिया जाए। उन्होने कडे निर्देश दिए कि जिन सरकारी विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोविड वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उनका वेतन रोका जाएगा। उन्होने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अन्दर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके अधीनस्थ सभी कर्मचारियों ने कोविड वैक्सीनेशन करा लिया है। 

 बुधवार को डीएम अखिलेश सिंह  विकास भवन सभागार में लाभार्थीपरक सामाजिक योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं से आच्छादित कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। यदि किसी योजना में धनाभाव है तो उसके लिए तत्काल शासन को पत्र भिजवाएं। उन्होने निर्देश दिए कि जिन विभागों की योजनाओं में डी अथवा सी श्रेणी है वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। 
...........
फाइलों को अनावश्यक रूप से लंबित ना रखा जाए: सीडीओ
सीडीओ विजय कुमार ने कहा कि फीडिंग होने से पहले विभागाध्यक्ष एक बार स्वयं देख लें। उन्होने एलडीएम उपायुक्त उद्योग तथा खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वरोजगार से संबंधित ऋण वितरण की फाईलों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाए। जो फाइलें बैंक स्तर पर लम्बित है या तो उन्हे सुस्पष्ट कारणों सहित अस्वीकार किया जाए या फिर संबंधित को ऋण स्वीकृत किया जाए।  
बैठक में परियोजना निदेशक देवेन्द्र प्रताप, उपायुक्त स्वतः रोजगार अरूण कुमार उपाध्याय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अमित कुमार सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 
---------------






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान