वैक्सीन लगवा चुके श्रद्धालु ही कर सकेंगे धार्मिक स्थलों में प्रवेश

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 28 Jun 2021 , 18:12:37 PM
  • Share With



चिड़ावा। शहर के धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर एसडीएम कार्यालय में सोमवार को एसडीएम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन एसडीएम सन्दीप चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में धार्मिक स्थल खुलने की स्थिति में सरकार की गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने के निर्देश एसडीएम ने दिए। उन्होंने परमहंस पंडित गणेशनारायण मन्दिर और नरहड़ दरगाह के प्रतिनिधियों से विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया।
इस मौके पर तहसीलदार गंभीर सिंह, बीसीएमओ डॉ. सन्तकुमार जांगिड़, नगरपालिका ईओ जुबेर खान, पंचायत समिति बीडीओ रणसिंह, एसआई रामदेव सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, बीपीओ बबीता, नरहड़ दरगाह के उस्मान खान, पं.गणेशनारायण बावलिया बाबा मन्दिर प्रतिनिधि विष्णु पुजारी आदि मौजूद रहे। 

ये है गाइडलाइन-
-बिना वैक्सिनेशन वाले श्रद्धालु का  प्रवेश रहेगा वर्जित
-प्रवेश द्वार पर दिखाना होगा वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट
-प्रवेश से पूर्व किया जाएगा सैनेटाइजेशन
-मास्क बिना किसी को भी नहीं दिया जाएगा प्रवेश
-18 साल से कम उम्र वालों का प्रवेश रहेगा निषेध




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान