व्यापारी राममेहर से 11 लाख लूट कर जिंदा जलाने की घटना से व्यापारी में भय का माहौल

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 08 Oct 2020 , 14:12:17 PM
  • Share With



व्यापारी राममेहर से 11 लाख लूट कर जिंदा जलाने की घटना से व्यापारी में भय का माहौल है - बजरंग गर्ग
हरियाणा अपराध व बेरोजगारी के मामले में अव्वल स्थान पर है - बजरंग गर्ग
सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए - बजरंग गर्ग
जो सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा ना कर सके उसे किसी प्रकार का टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए - बजरंग गर्ग
व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत हैं - बजरंग गर्ग

चंडीगढ़ - हांसी के व्यापारी राममेहर से  अपराधियों द्वारा 11 लाख रुपए लूटने के बाद कार को लोक करके जिंदा जलाने की व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए गहरा दुख प्रकट किया। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि लूटपाट करके व्यापारी को जिंदा जलाने की  हरियाणा में यह पहली घटना है।


जिसने प्रदेश के व्यापारी व आम जनता को झंकझोर कर रख दिया है। पुलिस प्रशासन को अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। हिसार जिला सहित हरियाणा अपराध का अड्डा बना हुआ है। जिसके कारण प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से भयभीत है जबकि हरियाणा अपराध व बेरोजगारी के मामले में देश के अव्वल स्थान पर है। हरियाणा में कानून व्यवस्था यूपी व बिहार से भी ज्यादा खराब हो चुकी है। जबकि अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के हिसाब से हरियाणा में बेरोजगारी होने के कारण लगातार अपराध बढ़ रहा है। जो प्रदेश के लिए बड़ा भारी चिंता का विषय है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश का व्यापारी व आम जनता करोड़ों रुपये टैक्स देकर सरकार का सहयोग कर रहा है।


जबकि प्रदेश के व्यापारी व आम जनता के सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है मगर सरकार जनता की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। जो सरकार प्रदेश की जनता की जान माल की सुरक्षा ना कर सके। उस सरकार को जनता से किसी प्रकार का टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अपील की है की वह प्रदेश के व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए और प्रदेश से अपराधियों को पकड़ कर जेलों में डाला जाए ताकि कोई भी अपराधी हरियाणा में अपराध करने की हिम्मत ना कर सके।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान