शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई अलविदा जुम्मे की नमाज,ड्रोन करेगा निगरानी

Avdhesh Kumar Tyagi | Public Asia
Updated: 29 Apr 2022 , 19:11:02 PM
  • Share With



हापुड़,ब्यूरो

हापुड़। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अलविदा जुमा की नमाज के द्दष्टिगत सिटी कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रमजान माह के आखिरी जुमा शुक्रवार को अलविदा जुमा को लेकर पुलिस अलर्ट नजर आया।

जिलाधिकारी मेधा रूपम एसपी दीपक भूकर ने बुलंदशहर पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था परखी। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार इस बार सड़कों पर नमाज नही पढी जाएगी। अलविदा जुमे को लेकर मस्जिदो में भारी भीड़ रही, जिसके लिए पुलिस ने पहले से पूरा प्लान तैयार कर लिया था। भीड़ वाले स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

अलविदा जुमे की 12.45 से शुरू हुई नमाज को लेकर जिले में अलर्ट घोषित किया गया था। अब ईद उल- फितर की नमाज को लेकर जिले को दो सुपर जोन में बांटा गया है। जबकि पूरे जिले को नौ सेक्टर व तीन में शामिल है। सुरक्षा को लेकर अलग-अलग क्षेत्रो में अधिकारियों की तैनाती की गई है। मस्जिदों के आसपास सुरक्षा को लेकर पुलिस पिकेट लगाई गई है। जबकि पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमण भी करती रहेगी। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया है।

ईद उल-फितर की नमाज को लेकर सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए डोन से निगरानी की जाएगी। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि ईद उल-फितर की नमाज को लेकर उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। जनपद की जनता से अपील है कि जिले में सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके के साथ मनाने के साथ आपसी भाईचार बनाए रखे।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पूरा प्लान बना लिया गया है। ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शांतिपूर्ण त्यौहार संपन्न कराना ही पुलिस की प्राथमिकता है। इस दौरान एडीएम, श्रद्धा शांडिल्यायन, एएसपी सर्वेश मिश्र, एसडीएम अरविंद द्विवेदी, सीओ वैभव पांडे, थाना प्रभारी सोमबीर सिंह आदि मौजूद रहे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान