शादी शुदा प्रेमी युगल के परिजनों का थाने  में हंगामा

Shameem Saifi | Public Asia Bureau
Updated: 24 Sep 2020 , 15:35:59 PM
  • Share With



मुज़फ्फरनगर के सदर कोतवाली पुलिस में दो बच्चो के पिता इरफ़ान ने एक बच्ची की माँ मुस्कान से निकाह कर दोनों शादी शुदा प्रेमी युगल ने मुज़फ्फरनगर के SSP से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। वंही SSP मुज़फ्फरनगर ने प्रेमी युगल की सुरक्षा को लेकर जारी हुए हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए  सदर कोतवाली पुलिस को प्रेमी युगल की सुरक्षा किये जाने के दीये आदेश। वंही सदर कोतवाली पंहुचे प्रेमी युगल की पूर्व पति और पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दोनों प्रेमी  युगल पर  गंभीर आरोप वंही इरफ़ान की पहली पत्नी रुखसार ने अपने पति इरफ़ान पर छठी शादी किये जाने का आरोप लगते हुए  , महिलाओ को अपने प्रेमजाल में फँसाकर शादी करके महिलाओ से धंधा कराने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। तो वंही इरफ़ान की शादी शुदा पत्नी मुस्कान की माँ रेशमा ने मुस्कान के पहले पति तालिब को लेकर अपनी बेटी पर घर से सोने के गहने चुराकर अपने पति और बच्चे को छोड़कर इरफ़ान से शादी करने के गंभीर आरोप लगाते हुए। अपनी बेटी और इरफ़ान को जान से मारने की धमकी देते हुए जमकर हंगामा काटा | सदर कोतवाली में अपने गम के आंसू बहाकर चिल्ला रही रुखसार अपने पति इरफ़ान पर गंभीर आरोप लगाकर पुलिस के साथ हंगामा काट रही है वंही रुखसार का कहना है की मेरी इरफ़ान के साथ चार साल पहले शादी हुई थी। हम शहाबुद्दीन पुर रोड पर रहमानिया कॉलोनी में रहते है। मेरे पति इरफ़ान ने एक बच्चे की माँ के साथ शादी की है मैं अपने पति को मुस्कान के साथ नहीं रहने दूंगी., मेरे पति ने मुझे धोखे में रखा है , मेरे पति ने यह छथि शादी की है ,मेरी दूसरे नंबर पर शादी हुयी थी। मैं ये चाहती हूँ की मेरा पति मेरे साथ रहे ,मुझे इन्साफ चाहिए  मेरा घरवाले चाहिए।  

दूसरी और महिलाओ और अपने दामाद तालिब साथ लेकर कोतवाली सदर कोतवाली  पंहुची मुस्कान की माँ रेशमा ने भी पुलिस को खरी खोटी सुनाकर कार्यवाही न किये  आरोप लगाते हुए  बताया की  हम कोतवाली में इसलिए आये है कि हमारी लड़की मुस्कान , इरफ़ान के साथ में भाग गई है। हम ये चाहते है वो मेरे  दामाद और अपने पति तालिब के साथ रहे।  वो मेरे 20 हजार रूपये और सोने की चीजे लेकर घर से भाग गई। पहले ये तालिब के साथ घर से भाग गई थी , हमने उसके साथ में निकाह कर दिया था। अब ये दूसरे  के साथ में भाग गई। इसके गोद में एक  लड़की भी है। हम चाहते है कि ये हमारे दामाद के साथ में ही रहे। 

मुज़फ्फरनगर की सदर कोतवाली में खुद की बीवी को गैर मर्द के साथ देख मुस्कान का पहला पति तालिब पुलिस के सामने बेबस और मजबूर दिखाई दे रहा था। तालिब ने बताया की  हम शाहबुद्दीनपुर रोड पर रहते है। मेरी पत्नी मुस्कान इरफ़ान के साथ भाग गई है। मैं सोनीपत में काम करता हूँ। ये लड़का उसे लेकर भाग गया। यह लड़कियों से धंदा कराता  है। यह अपनी चार पत्नियों को पहले ही छोड़ चूका है। इसकी पांचवी पत्नी यही है। ये इसने छटी शादी की है। मैं ये चाहता हूँ कि मेरी बीवी और मेरे बच्चे मुझे मिल जाये। बच्चे और बीवी नहीं मिली तो मैं इसके सिर होकर मर जाउगा।

पहले से ही शादी शुदा इरफान और मुस्कान को लेकर सदर कोतवाली पंहुचे प्रेमी युगल के अधिवक्ता सचिन  कुमार का कहना है की मामला है यह है कि हाईकोर्ट से शादी की परमिशन लेकर आए हैं | यह दोनों  पहले से ही शादीशुदा थे , इन लोगों के बीच में तलाक की क्या व्यवस्था रही इसकी जानकारी मुझे नहीं है।  लेकिन यह हाईकोर्ट का आदेश लेकर आए हैं एसएसपी  साहब के यहां गए थे और अब इन्हे  कोतवाली लाया गया है।  यह मुस्लिम समुदाय से हैं इनका यह मामला है कि दोनों पहले से ही शादीशुदा थे दोनों के घरवालों के झगड़े से इनके पास हाईकोर्ट की परमिशन की और उन्होंने कहा है कि हमको पुलिस  की सुरक्षा दिलाई जाए एसएसपी साहब के पास गए थे फिर कोतवाली लाया गया एसएसआई साहब ने इनको सुरक्षा मुहैया कराकर इनको जहां जाना था इन लोगों को वहां पर पहुंचा दिया गया है ।

शादी शुदा  प्रेमी युगल का अधिवक्ता  

: सरकार ने भले ही देश में मुस्लिम महिलाओ के पक्ष में तीन तलाक कानून लागू कर  मुस्लिम महिलाओ को कानूनी रूप से अपनी लड़ाई लड़ने का अधिकार दिया हो , लेकिन देश की न्यायपालिका द्धारा पहले से ही शादी शुदा युवक युवती को बिना तलाक लिए ही दूसरा निकाह करने व् उनकी पुलिस द्धारा   आदेश ने एक बार फिर सरकार   कर दिया है क्योकि युवक पहले ही कई महिलाओ से निकाह कर उन्हें  तलाक दीये बिना ही छोड़ दिया गया है  वंही युवती भी पहले पति को बिना तलाक दीये अब दूसरे युवक से निकाह करने को न्यायपालिका का सहारा ले रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान