शान्ति इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में धूमधाम से मनी राधाष्टमी

सन्तोष कुमार | पब्लिक एशिया
Updated: 24 Sep 2023 , 19:47:33 PM
  • Share With



मेरठ। शान्ति इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , कुराली बागपत रोड में राधा अष्टमी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन से हुई। संस्था के चेयरमैन विनय कुराली ने राधाष्टमी के महात्म पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रीराधा माँ भी माँ लक्ष्मी जी का ही अवतार हैं वृषभानु की पुत्री हैं जो यज्ञ से उत्पन्न हुई थीं। इस दिन को ही राधा अष्टमी के रूप में मनाया जाता है।
संस्था के वाईस चेयरमैन सौरभ कंसल ने कहा कि भगवान विष्णु जी के कृष्ण अवतार ने जब जन्म लिया ठीक उसी तरह पत्नी लक्ष्मी जी ने राधा जी के रूप में पृथ्वी पर आई थी। विवेक कुराली ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधा जी का जन्म हुआ। इनको ऋषि अष्टावक्र ने आजीवन किशोरी रहने का वरदान दिया।
इस अवसर पर संस्था के डीन एकेडमिक नितिन पाराशर, पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. अनुराग चौहान, बीबीए / बीसीए के प्रधानाचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार, एमबीए के अध्यक्ष आनन्द मिश्रा व अन्य समस्त स्टाफ राकेश गुप्ता, नवीन कुमार, राजेंद्र अग्रहरि, संदीप कुमार, राम केवल, विकास राणा, ओमप्रकाश मौर्य, गरिमा चौधरी, श्वेता वर्मा, दीपिका शर्मा आदि मौजूद रहे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान