शाह ने कोविड के दौरान मीडिया के योगदान की सराहना की

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 16 Nov 2020 , 20:15:41 PM
  • Share With



नयी दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोविड महामारी के दौरान लोगों को जागरूक बनाने में मीडिया के योगदान की सराहना करते हुए आज कहा कि सरकार प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति वचनबद्ध है और प्रेस को दबाने वालों का मजबूती से विरोध करती है।

श्री शाह ने अपने टि्वट संदेश में कहा , “ राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बधाई। हमारा मीडिया हमारे महान राष्ट्र की नींव मजबूत बनाने की दिशा में बिना थके काम कर रहा है। मोदी सरकार प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति वचनबद्ध है और प्रेस को दबाने वालों का मजबूती से विरोध करती है। कोविड महामारी के दौरान लोगों को जागरूक बनाने में मीडिया के योगदान की मैं सराहना करता हूं। ”

उल्लेखनीय है कि चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी, जिसने 16 नवम्बर, 1966 से विधिवत कार्य शुरू किया था। तभी से 16 नवम्बर को 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस' के रूप में मनाया जाता है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान