शोपियां फेरीपोरा मुठभेड़ :34 घंटों में 7 ढेर

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 12 Oct 2021 , 13:39:56 PM
  • Share With



श्रीनगर। कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर शांति के माहौल को बिगाड़ रहे आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शोपियां के तुलरान मेंं द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के तीन आतंकियों को मार गिराने के बाद अब सुरक्षाबलों ने शोपियां के ही फेरीपोरा इलाके में दो आतंकियों को ढेर कर दिया।


फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पिछले 34 घंटों के भीतर जम्मू-कश्मीर में ये पांचवीं मुठभेड़ है, जिसमें अभी तक सात आतंकी मारे जा चुके हैं। यही नहीं जिला पुंछ के सुरनकोट के ढेरा दी गली जंगलों में आतंकियों द्वारा घात लगाकर सेना पर किए गए हमले में जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए थे।


पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर एसओजी, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की 14 बटालियन के संयुक्त दल ने फेरीपोरा की घेराबंदी कर जैसे ही तलाशी अभियान शुरू किया। इलाके में छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। -कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के कुछ घंटे बाद फिर से मुठभेड़ शुरू हो गयी।


शोपियां के तुलरान इमाम साहिब इलाके में सोमवार शाम शुरू हुए अभियान में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद संयुक्त दल जब फीरीपोरा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी दोबारा मुठभेड़ शुरू हो गयी।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही संयुक्त टीम ने संदिग्ध इलाके की घेराबंदी की, वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलाें की जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ हो गयी, जो अब तक जारी है।


कश्मीर में पिछले 30 घंटे में यह चौथी मुठभेड़ है। इससे पहले शोपियां में तीन, अनंतनाग और बांदीपोरा में एक-एक आतंकवादी सोमवार सुबह से हुई तीन मुठभेड़ों में मारे गये। शोपियां जिले में रात भर चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गये, जिनमें से एक बिहार के एक रेहड़ी वाले की हत्या में कथित रूप से शामिल था। कश्मीर में अल्पसंख्यकों में दहशत पैदा करने वाली हालिया घटनाओं के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान