श्रमिक दिवस पर श्रमिकों को डीएम ने हरी झड़ी दिखाकर तीर्थ यात्रा हरिद्वार के लिए किया रवाना

Avdhesh Kumar Tyagi | Public Asia
Updated: 01 May 2022 , 18:40:37 PM
  • Share With



हापुड़,ब्यूरो

हापुड़। रविवार को श्रमिकों को श्रमिक दिवस पर प्रशासन ने तीर्थ यात्रा पर हरिद्वार के लिए रवाना किया। डीएम मेधा रूपम ने हरी झड़ी  दिखाकर बस को रवाना किया।

जानकारी के अनुसार 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम विभाग के श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा के अंतर्गत 50 श्रमिकों को हरिद्वार य़ात्रा के लिए जिलाधिकारी मेधार रूपम द्वारा कलेक्ट्रेट हापुड़ से हरी झड़ी दिखाकर बस द्वारा यात्रा के लिए रवाना किया। 





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान