श्रीनगर लेह राजमार्ग फिसलन के कारण सर्दियों के लिए बंद

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 31 Dec 2020 , 19:15:17 PM
  • Share With



श्रीनगर,/केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राजमार्ग को मार्ग पर फिसलन बढ़ने के कारण गुरुवार को सर्दियों के लिए बंद कर दिया गया।

कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाले इकलौते राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करने की घोषणा जोजिला दर्रे में फंसे 300 यात्रियों को बचाये जाने के कुछ ही घंटों बाद की गयी है। दर्रे में फंसे यात्रियों को बीकॉन ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात बचाया था।

यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता से कहा, “श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को फिसलन वाली परिस्थितियों के कारण सर्दियों के छह महीनों के लिए किसी भी वाहन के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। ”

उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया क्योंकि बर्फ से ढकी सड़क पर वाहनों का चलना बहुत खतरनाक हो रहा था। शून्य से भी कम तापमान के कारण सड़क पर दिन भर फिसलन की स्थिति बनी रहती है।

यह पहली बार है कि राजमार्ग 31 दिसंबर तक खुला रहा, हालांकि बर्फबारी के बाद सड़क पर फिसलन बढ़ जाने के कारण पिछले दो महीनों के दौरान सड़क कई बार बंद रही। इससे पहले के वर्षों में राजमार्ग दिसंबर के पहले सप्ताह में ही यातायात के लिए बंद हो जाता था।

हर साल राजमार्ग विशेष रूप से जोजिला, मीनमर्ग, जीरो पॉइंट, इंडिया गेट और द्रास में 10 से 15 फुट बर्फ जमा होने के कारण सर्दियों के महीनों के दौरान बंद रहता है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान