श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन से मिले एक करोड़ से अधिक रूपये

PAM | Public asia
Updated: 10 Jul 2022 , 19:56:07 PM
  • Share With



काेलंबो । श्रीलंका में सरकार के खिलाफ आम लोगों में पनपे जबरदस्त गुस्से और आक्रोश के बीच अपदस्थ किये गये देश के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के निवास ने प्रदर्शनकारियों को एक करोड़ 78 लाख 50 हजार रूपये मिले जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

‘गोटा गो गामा ’प्रदर्शन की ओर से रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गयी।

एक ट्वीट में कहा गया “ राष्ट्रपति के घर के अंदर करीब एक करोड 78 लाख 50 हजार रूपये कल प्रदर्शनकारियों को मिले, जिसे फोर्ट पुलिस थाने में जमा करा दिया गया है।

श्रीलंका में एक के बाद एक सत्ता परिवर्तन के बावजूद अर्थव्यवस्था और लोगों को आधारभूत जरूरतों को भी पूरा करने पाने में शीर्ष नेतृत्व की विफलता को देखते हुए राजधानी कोलंबो में शनिवार को लोगों का असंतोष एक बार भी दंगों की शक्ल में सड़कों पर नजर आया। गुस्साये प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति निवास के बाहर सारी सुरक्षा दीवारों और बेरिकेडिंग को तोड़ते हुए दीवारें फांद कर परिसर में घुस गये ।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान