संसदीय समिति में पर्यटन सचिव को मांगनी पड़ी माफी

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 31 Dec 2020 , 19:36:03 PM
  • Share With



नयी दिल्ली/केन्द्रीय पर्यटन सचिव योगेन्द्र त्रिपाठी को संसद की पर्यटन एवं संस्कृति मामलों की स्थायी समिति के समक्ष गलत तथ्य पेश पर सांसदों की नाराजगी के बाद माफी मांगनी पड़ी।

सूत्रों ने बताया कि बुधवार काे संसदीय सौध में हुई स्थायी समिति की बैठक में सदस्यों ने इस बात पर ऐतराज जताया कि पर्यटन सचिव ने कोविड के कारण इस क्षेत्र में पांच करोड़ लोगों के बेरोजगार होने की बात गैर आधिकारिक आंकड़ों को उद्धृत करते हुए कही।

सूत्रों के अनुसार पर्यटन सचिव से सदस्यों ने जब सफाई मांगी तो उनसे जवाब देते नहीं बना और बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान