संसद का सत्र रहा छोटा लेकिन दोनों सदनों का प्रदर्शन शानदार

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 24 Sep 2020 , 18:28:24 PM
  • Share With



नई दिल्ली। यह तो आप सभी जानते हैं कि कोरोना काल के चलते संसद का मानसून सत्र अल्पकालीन रहा इसकी वजह यह रहेगी कोरोना वायरस के दौरान कई सदस्यों को पुराना हो चुका था और ऐसे में सुरक्षा बेहद जरूरी थी तब फैसला लिया गया कि संसद का मानसून सत्र कुछ समय के लिए ही रहेगा और यह सत्र अपने समय से 8 दिन पहले ही समाप्त हो गया लेकिन संसद के इस छोटे सत्र में बड़े सुधारों का रास्ता साफ कर दिया है जिन मुद्दों पर विपक्ष तकरार कर रहा था वह मुद्दे पारित हो चुके हैं यानी खुशी और श्रम सुधारों से जुड़े अहम विधेयक पारित हो गए हैं संसद का सत्र मात्र 10 दिनों का रहा लेकिन कामकाज के लिहाज से दोनों शब्दों का प्रदर्शन शानदार रहा करोना काल में संसद का मानसून सत्र हंगामे के लिए भी याद किया जाएगा संसद के अंदर से संबंधित विधेयकों को लेकर हंगामा हुआ कड़वाहट के बाहर तक महसूस की जा रही है संसद के सत्र में 2 दर्जन से अधिक विधेयक पारित किए गए हैं और श्रम सुधारों के साथ इंसॉल्वेंसी और बैक्रप्सी और विदेशी अंशदान विनिमय संशोधन विधेयक प्रमुख है।

इन सभी प्रशंसनीय और शानदार कार्यों के लिए संसद का यह मानसून सत्र सभी को याद रहेगा जो कि बेहद ही अल्पकालीन था लेकिन कामकाज के मामले को लेकर बेहद कारगर और शानदार से हुआ।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान