संसद का समय अब बर्बाद न करे सरकार: राहुल

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 29 Jul 2021 , 15:21:05 PM
  • Share With



नयी दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद नहीं चलने देने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि सदन में किसान, महंगाई और पेगासस की बात होनी चाहिए और समय बर्बाद नही किया जाना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद लोकतंत्र की बुनियाद है और इसमें समय बर्बाद किये बिना जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने का सरकार को अवसर देना चाहिए।

 गांधी ने ट्वीट किया '"हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही। संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और पेगासस की बात।"





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान